Samastipur News: बाइक पर जा रहे मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर

Thursday, Aug 31, 2023-11:24 AM (IST)

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना के बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया।

PunjabKesari

अज्ञात वाहन ने मारी दोनों को ठोकर
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बलुआही- महम्मदीपुर पथ पर चिमनी के पास का है। मृतकों की पहचान वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नया टोल मुरादपुर के रहने वाले पंकज कुमार महतो और उसके भांजे मोहिउद्दीन नगर थाने के शिवना अंदौर गांव के रहने वाले अनुपम कुमार उर्फ अनिश कुमार महतो के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंकज अपने भांजे अनिश कुमार के साथ बाइक से अपने ससुराल मोहिउद्दीन नगर थाने के तेतारपुर धर्मपुर जा रहा था। इसी दौरान बलुआही- महम्मदीपुर पथ पर चिमनी के पास दोनों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मोहिउद्ददीननगर थाने के अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं,  घटना की सूचना के बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static