सुपौल में बेकाबू ट्रक ने 2 बाइक सवार युवकों को कुचला, दोनों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Wednesday, Aug 14, 2024-06:40 PM (IST)
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर मंगलवार को एक बेकाबू ट्रक ने 2 बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 3 के बेलही गांव निवासी नरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटू कुमार एवं छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनिया निवासी जयकिशोर यादव के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 57 पर बेलही पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने द्वारा समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को सड़क से हटाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।