समस्तीपुरः ठाकुरवाड़ी से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर भाग रहे थे 2 तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunday, Feb 20, 2022-01:38 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार मे समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार की सुबह चोरी की गई लाखों रूपए मूल्य की अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियों के साथ दो मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मिर्जापुर गांव स्थित ठाकुरवाड़ी से अष्टधातु की राम- जानकी समेत अन्य मूर्तियां चोरी कर तस्कर भाग रहे थे। इस दौरान सुबह टहलने निकले लोगों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static