Crime News: समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, किसान समेत 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

Friday, Oct 11, 2024-11:07 AM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने एक किसान समेत दो लोगों की हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप अपराधियों ने आज सुबह किसान अरविंद कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के विशनपुर पहाड़पुर गांव में अपराधियों ने संजीत कुमार उर्फ मंटा (24) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

संजीत इसी थाना क्षेत्र के शाहपुरउंडी गांव का निवासी था। हत्या का कारण प्रथम दृष्टया प्रेम- प्रसंग का मामला बताया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static