Cyber Crime: पटना में रिटायर्ड डॉक्टर हुए डिजिटल अरेस्ट, ED का डर दिखाकर लूटे 74 लाख
Monday, Dec 09, 2024-01:06 PM (IST)
पटना: ऑनलाइन फ्रॉड के तमाम मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं। ठग तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को डरा धमका कर उनसे पैसे ऐंठते हैं। इसी क्रम में ऑनलाइन गिरफ्तारी कर धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है जहां NMCH के रिटायर्ड डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया है। वहीं इस मामले में पीड़ित डॉक्टर ने साइबर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुप्रीम कोर्ट के फर्जी कागज व्हाट्सएप पर भेज कर डराया
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान सहरसा निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है जो कि NMCH के रिटायर्ड डॉक्टर है। घटना के संबंध में पीड़ित रिटायर्ड डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि फोन कॉल करने वाले ठगों ने अपने को ईडी का बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि आप पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है। आपको गिरफ्तार किया जाएगा, उन्हें आय से अधिक संपत्ति और पीएमएल एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फर्जी कागज भी व्हाट्सएप पर भेजे।
होटल में कमरा बुक करवा 2 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा
वहीं, रिटायर्ड डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि शातिरों ने उन्हें मुंबई आने के लिए भी कहा। मुंबई जाने से मना करने पर साइबर ठगों ने कहा कि पटना के होटल में ही आपसे पूछताछ होगी। पटना के एक होटल में कमरा बुक करवाकर डॉक्टर को बुलाया जहां 2 दिनों तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट करवा कर रखा गया। साथ ही पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगने वीडियो कॉल कर दो-तीन लोगों से बात कराई। शातिरों ने कहा कि हमारे अधिकारी आप पर नजर बनाए हुए हैं, आप ना तो वहां से भागने की कोशिश करेंगे और ना ही मोबाइल बंद करेंगे। कुछ गड़बड़ करने की कोशिश की तो होटल से ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं रिटायर्ड डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि ठगों ने जेवर बेचवा कर उनसे 74 लाख रुपए ले लिए। जब उन्हें पता लगा कि वो साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं तो उन्होंने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।