पानी भरे खड्ड में डूबने से बच्चा समेत 2 लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Monday, Sep 28, 2020-12:18 PM (IST)

बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भितहा थाना क्षेत्र में रविवार को एक बच्चा समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, जिगनही गांव निवासी रंजीत पटेल (23) की पुलिया के समीप पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई। वह फसल देखकर घर की ओर लौट रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

वहीं मछहा गांव निवासी ललन यादव के चार वर्षीय पुत्र राजा की भी पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई। राजा गांव के समीप अन्य बच्चों के साथ पानी से भरे एक गहरे गड्ढे के पास खेल रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static