लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

Thursday, Feb 03, 2022-10:17 AM (IST)

लखीसरायः बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी कोडासी इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।

जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ, कोबरा एवं एसएसबी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से घोघी कोड़ासी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान घने जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच लगभग 5 घंटे तक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में बीरेंद्र कोडा और जगदीश कोडा शामिल हैं।

PunjabKesari

इस संबंध में लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि मौके से पुलिस ने दोनों नक्सलियों के शव और एक एसएलआर राइफल, एक पिस्तौल एवं 175 कारतूस बरामद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static