VIDEO: छापेमारी के थाने के बैरक से मिली शराब... दीघा थानाध्यक्ष निलंबित, दारोगा समेत 2 गिरफ्तार
Tuesday, Nov 28, 2023-01:54 PM (IST)
पटनाः राजधानी पटना के दीघा(Digha) थाना क्षेत्र के पुलिस थाने की बैरक से शराब की बोतल मिली है।.शराब की बोतल बरामद होने के आरोप में थानाध्यक्ष दीघा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।