नालंदाः अनियंत्रित वाहन ने पिकअप वैन में मारी टक्कर, व्यवसायी समेत 2 की मौत

Sunday, Aug 30, 2020-03:12 PM (IST)

राजगीरः बिहार में नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी समेत दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सिंगार हाट निवासी बैजनाथ पांडे के पुत्र मिठाई व्यवसायी देवेंद्र पांडे (33) पिकअप वैन से रहुई की ओर जा रहे थे, तभी सरमेरा बिहटा रोड पर भेडा गांव के समीप अनियंत्रित वाहन ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में देवेंद्र पांडे और चालक शिबू कुमार (28) गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहई ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static