सारण में रेलवे लाइन पार करने के दौरान हुआ हादसा, ट्रेन से कटकर महिला समेत 2 की मौत

Saturday, Dec 19, 2020-03:36 PM (IST)

छपराः बिहार के छपरा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के अम्बिका स्थान (हॉल्ट) स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।

राजकीय रेल थाना सूत्रों ने बताया कि छपरा ग्रामीण जंक्शन एवं सोनपुर रेलखंड के बीच अम्बिका स्थान हाल्ट स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान हादसा हो गया। हादसे में ट्रेन से कटकर अवतार नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी लाल मोहन राय की 38 वर्षीय पत्नी विजयन्ती देवी और दिघवारा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी अमेरिका राय के 26 वर्षीय पुत्र सूरज राय की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static