सारणः वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कट्टा बरामद

Sunday, Jan 17, 2021-02:17 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले की अवतार नगर थाना पुलिस ने शनिवार को दो अपराधियों को हथियार और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवतार नगर थाना की पुलिस अपने थाना क्षेत्र के पंचपटियां गांव के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार पर सवार दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्तौल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने कार पर सवार गड़खा थाना क्षेत्र के कसिना गांव निवासी अमन कुमार तथा पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के संबंध में सभी थाना से अपराधिक इतिहास की सूचना प्राप्त की जा रही है। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static