छपरा में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 3 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 2 की गई जान, मौत की वजह नहीं आई सामने

Tuesday, Aug 13, 2024-02:35 PM (IST)

छपरा: बिहार के सारण जिले में घर में खाने के बाद एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद पूरे परिवार व आसपास के घरों में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरैया गांव की है। बताया जा रहा है कि कोरैया गांव निवासी गोलू कुमार के तीन पुत्र देवेश (05) गणेश (2.5) और अमितेश रात में खाना खाकर सो रहे थे। अचानक ही उनके पेट में दर्द हुआ। इसके बाद बच्चों को उल्टी और दस्त हुआ। परिजन बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान देवेश और गणेश की मौत हो गई। जबकि अमितेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

इस मामले में चिकित्सकों का कहना है कि दोनों बच्चों की मौत किस कारण से हुई है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि जांच के लिए खाने का सैंपल लिया गया है, जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकता है कि मौत का क्या कारण है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static