साइकिल धोने के दौरान पोखर में गिरे दो भाई, डूबने से हुई मौत

Monday, Oct 05, 2020-01:29 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में रविवार को पोखर में डूबकर दो ममेरे भाई की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, उजरा नारायणपुर गांव निवासी अमर हुसैन का 12 वर्षीय पुत्र जिलाउल हक अपने ममेरे भाई फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलारकला गांव निवासी शकीब-अल-हसन (10) के साथ अपनी साइकिल धोने गांव के समीप स्थित पोखर में गया था। साइकिल धोने के क्रम में अचानक दोनों भाइयों का पैर फिसला और वे पोखर में गिर गए। इस दुर्घटना में दोनों भाइयों की डूबकर मौत हो गई।

वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोखर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static