Rohtas News: कुख्यात अपराधी भोला यादव समेत दो गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में पुलिस को थी तलाश

Wednesday, Feb 26, 2025-06:37 PM (IST)

Rohtas News: बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुख्यात अपराधी भोला यादव (Notorious criminal Bhola Yadav arrested) समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात सूचना मिली थी कि काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी अपराधी भोला यादव अपने एक सहयोगी के साथ नासरीगंज थाना क्षेत्र के ही किसी बालू घाट में पुन: किसी घटना को अंजाम देने के लिए साबदला गांव के पास एकत्रित होने वाला हैं। इस सूचना के आलोक में बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई प्रारंभ की। नासरीगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-डेहरी मार्ग पर पडुरी गांव के समीप बाइक सवार भोला यादव एवं उसके सहयोगी दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप गांव निवासी मिथिलेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देशी पिस्तौल 20 कारतूस, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गयी है।

कई संगीन मामलों में पुलिस को थी तलाश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भोला ने राज्य के कई जिलों में अपराध की घटना को अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार भोला के विरूद्ध जिले के नासरीगंज,दावथ,दिनारा सासाराम नगर,काराकाट,संझोली,सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के नवीनगर, दाउदनगर भोजपुर जिले के शाहपुर, बिहटा, सहार और पटना जिले के नौबतपुर में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static