Bihar News: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी घायल

Monday, Feb 17, 2025-10:53 AM (IST)

Bihar News: बिहार के सुपौल में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस घटना में प्रतापगंज थानाध्यक्ष समेत कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान तस्करों ने पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र की है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी किआदिवासी इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। वहीं शनिवार शाम को पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद कारोबारी ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 30-40 आदिवासी महिलाएं वहां इकट्ठा हो गईं  और पुलिस पर ईंट-पत्थरों, लाठियों से हमला कर दिया।

हमले में प्रतापगंज थानाध्यक्ष समेत कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को प्रतापगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब भी जब्त किया है। वहीं, पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है। 

  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static