Patna Encounter: पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 4 अपराधी गिरफ्तार; 2 घंटे चला ऑपरेशन

Tuesday, Feb 18, 2025-06:07 PM (IST)

Patna Encounter: राजधानी पटना में मंगलवार दोपहर को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Patna Encounter) हो गई। इस दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा है और अफवाहों से बचने की अपील की है। 

दो घंटे के ऑपरेशन के बाद पकड़े गए अपराधी 
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ की घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस पर फायरिंग करते हुए अपराधियों ने एक मकान में घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस मुठभेड़ में दो घंटे के ऑपरेशन के बाद चार अपराधी हथियारों के साथ पकड़े गए। हालांकि, इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी या नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं है। 

पूरे इलाके में हाई अलर्ट
घटना की सूचना मिलने के बाद पटना के एसएसपी अवकाश कुमार और सदर एएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसटीएफ और ब्लैक वर्दीधारी कमांडो भी मौके पर पहुंचे। दस थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस इस मुठभेड़ में शामिल अपराधियों से पूछताछ कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static