बिजली कटने के बाद अंधेरे में डूबा अस्पताल, मोबाइल की रोशनी में किया गया घायल युवकों का इलाज

5/2/2022 2:38:31 PM

नवादाः बिहार के नवादा जिले से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर करता हुआ मामला सामने आया है, जहां बिजली कटने के बाद पूरा अस्पताल घनघोर अंधेरे में डूबा गया और मोबाइल की रोशनी में मरीज का इलाज करना पड़ा। बता दें कि गया पथ एसएच 70 दुलरपुरा गांव के समीप बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार और साइकिल सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं गश्ती कर रहे एसआई उपेंद्र सिंह नें घायलों को उठाकर आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बिजली गुल थी। इसके बाद मोबाइल की रोशनी में दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया और उसके बाद चिंताजनक हालत में दोनों को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। वहीं अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घायल के परिजन से लेकर स्थानीय लोग भी इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।आखिर इतने बड़े अस्पताल में बिजली कटने के बाद कोई अल्टरनेट व्यवस्था नहीं है। वहीं 20 मिनट तक बिजली गुल होने की बात पर अस्पताल के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जनरेटर में प्रॉब्लम आया था इसी वजह से थोड़ी ही देर के लिए बिजली गुल हुई है। बिजली आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static