सारण में पुलिस हिरासत से फरार हुआ बंदी, काम में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक निलंबित
Saturday, Aug 03, 2024-01:18 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में पदस्थापित एक प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को काम में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, पुलिस अभिरक्षा से एक बंदी फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि शराब पीने के आरोप में संजय कुमार शर्मा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सनहा संख्या 47/2024 दर्ज कर हिरासत में भेजा गया था। उक्त बंदी बाथरूम जाने के बहाने हिरासत से फरार हो गया। उस समय प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार थाना में ड्यूटी कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।