एक छोटी सी लापरवाही और दादी-पोती को गंवानी पड़ी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Sunday, Dec 21, 2025-02:14 PM (IST)

Gayaji News: बिहार के गयाजी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर दम घुटने से दादी और उनकी 4 माह की पोती की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव की है। मृतकों की पहचान दखिनगांव निवासी रेखा मालाकार (85) और उनकी पोती आरोही मालाकार (4 माह) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात रेखा मालाकार, उनकी बहू और पोती बोरसी में आग जलाकर एक बंद कमरे में सो रहे थे। रात भर बोरसी से निकलता धुआं कमरे में भरता रहा। इस दौरान दम घुटने से दादी और पोती की मौत हो गई, जबकि मां की हालत नाजुक बताई जा रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, रविवार सुबह परिवार के सदस्य जब उन्हें जगाने कमरे में पहुंचे तो कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए।दादी और 4 माह की पोती की मौत हो चुकी थी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static