कल घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर! मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू

Wednesday, Nov 19, 2025-01:52 PM (IST)

Bihar CM Oath Ceremony: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी (Patna traffic diversion) किया है। भीड़- भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। केवल अग्निशमन, एम्बुलेंस, मरीज परिवहन और शव वाहन को छूट दी गई है। गांधी मैदान को कार्यक्रम स्थल के रूप में पूरी तरह सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके लिए भट्टाचार्य चौक से उत्तर गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। डाकबंगला चौराहे से आने वाले वाहन न्यू डाकबंगला और भट्टाचार्या मोड़ होते हुए राजेंद्र पथ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 

कई मार्गों पर आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

पुलिस लाइन तिराहा, रामगुलाम चौक, जेपी गोलंबर और चिल्ड्रेन पार्क के आसपास भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। गांधी मैदान के अंदर और बाहर सभी प्रकार के वाहन, ठेला, खोमचा और पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है। इसी रूट से तारा अस्पताल, पीएमसीएच और अन्य नजदीकी अस्पतालों तक एम्बुलेंस पहुंच सकेगी। पार्किंग और सड़क उपयोग की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौक और डाकबंगला चौक से पटना जंक्शन गोलंबर तक सड़क किनारे किसी भी तरह की पार्किंग वर्जित रहेगी। बुद्धमार्ग, छज्जूबाग टीएन बनर्जी पथ, एक्जीबिशन रोड, जिलाधिकारी आवास से पुलिस लाइन तिराहा और ठाकुरबाड़ी/ बाकरगंज मोड़ से गांधी मैदान तक सभी जगह पाकिर्ंग निषिद्ध रहेगी। कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किंग जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट की ओर निर्धारित की गई है। 

एयरपोर्ट जाने वालों से जिला प्रशासन ने किया ये अनुरोध 

एयरपोर्ट जाने वालों से जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि वे राजा बाजार-डुमरा चौकी, टमटम पड़ाव- आमुकोड़ा मोड़, फुलवारी- खगौल मार्ग या अनिसाबाद मार्ग जैसे वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। धीमी गति वाले वाहनों को बेली रोड से गांधी मैदान की ओर आने पर आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ में मोड़ दिया जाएगा। पटना जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल का रूट भी तय किया है और आपातकालीन सेवाओं को सुगम बनाने के लिए अस्पतालों के रूट भी तय किये गये हैं। इसके तहत पीएमसीएच जाने के लिए गांधी मैदान गेट संख्या- 05 से चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय मोड़ होते हुए जेपी गंगा पथ के रास्ते जाएंगे। तारा अस्पताल जाने के लिये गेट संख्या- 04 से चिल्ड्रेन पार्क, एसबीआई के सामने, बिस्कोमान मोड़ होते हुए बैंक रोड जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं रूबन अस्पताल जाने के लिये गेट संख्या- 10, रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीबिशन रोड के रास्ते का उपयोग करना होगा और एनएमसीएच जाने के लिए गेट संख्या- 10, रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीबिशन रोड के रास्ते जाने की व्यवस्था की गई है। 

चिकित्सक दल, दवाएं और एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था

गांधी मैदान के प्रत्येक बड़े गेट पर चिकित्सक दल, दवाएं और एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था की गई है। तारा हॉस्पिटल और रूबन हॉस्पिटल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रवेश द्वारों की व्यवस्था के तहत आम जनता का प्रवेश गेट संख्या 05, 06, 07, 08, 09 और 10 से होगा। पासधारी वीआईपी बुद्धमार्ग होकर आयुक्त कार्यालय के सामने से गेट संख्या- 04 से समारोह स्थल तक जा सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक भीड़ न करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग दें ताकि कार्यक्रम को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static