"सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक", सम्राट चौधरी बोले- NDA सरकार ने पूरा किया अपना वादा

Friday, Jul 11, 2025-05:43 PM (IST)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार समाज के सभी वर्गों को सशक्त और सुरक्षित बनाने के दिशा में काम कर रही है। 

सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राजग सरकार ने दिव्यांग, विधवा और बुजुर्गों की पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर समाज के हर तबके के साथ होने का अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ' ध्येय के साथ इस ऐतिहासिक फैसले को लागू किया है। 

चौधरी ने नीतीश कुमार का इस योजना को लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस फैसले से राज्य के 1,11,19,949 परिवार लाभान्वित होंगे। सरकार इनके जीवन को आसान बनाने के लिए हर साल लगभग 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री ने आज राज्य के एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से ट्रांसफर की। हर लाभार्थी को बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static