बिहार विधानसभा में गर्मागर्मी: गृह मंत्री सम्राट चौधरी को ‘बुलडोजर बाबा’ का खिताब

Thursday, Dec 04, 2025-08:16 PM (IST)

पटना, बिहार :बिहार विधानसभा के अंदर आज की कार्यवाही के दौरान माहौल उस समय गरम हो गया जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ विधायक कुमार सर्वजीत ने राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को “बुलडोजर बाबा” का खिताब दे दिया।

सर्वजीत ने सदन में कहा कि उन्हें पहली बार ज्ञात हुआ है कि बिहार में भी कोई “बुलडोजर बाबा” है, और यह उपाधि उन्होंने गृह मंत्री सम्राट चौधरी को दी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से सम्राट चौधरी ने गृह विभाग का कार्यभार संभाला है, राज्य में लगातार बुलडोजर कार्रवाई बढ़ी है।

“गरीबों की झोपड़ी न उजाड़ें” — कुमार सर्वजीत

राजद विधायक ने कहा: “सम्राट चौधरी अगर हमारा भाई बिहार का गृह मंत्री बना है तो गरीबों की झोपड़ी उजाड़कर अपना नाम न कमाएँ।”

सर्वजीत के इस बयान के बाद सदन में हलचल मच गई और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। विपक्ष का आरोप है कि बुलडोजर कार्रवाई से गरीब तबका सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया का हिस्सा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static