Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Sunday, Dec 03, 2023-02:17 PM (IST)

बगहा: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं एक साथ तीन युवकों की मौत के बाद गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलपुर एसएसबी कैंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर घटी। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से वाल्मीकीनगर की तरफ से आ रहे थे। तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दौरान घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों मृतक मंगलपुर गांव के निवासी थे। 

वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर अफरा तफरी मची हुई है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static