सारण में ट्रक ने गश्त कर रहे वाहन में मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

Thursday, Apr 01, 2021-04:14 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल, एक अज्ञात ट्रक ने गश्त कर रहे वाहन में टक्कर मार दी, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मशरक थाना की पुलिस अपने थाना क्षेत्र में सुबह में गश्त लगा रही थी। गश्त के दौरान जब पुलिस का वाहन राजकीय राजमार्ग 90 पर मशरक प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने गश्त कर रहे वाहन में टक्कर मार दी। इस घटना में मशरक थाना में पदस्थापित पुलिस बल के तीन जवान हवलदार ललन प्रसाद, प्रवीण कुमार और राजीव कुमार रावत गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static