Patna News: तीन दिवसीय 'लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव' का हुआ भव्य समापन

Saturday, Nov 16, 2024-08:18 PM (IST)

Patna News: शनिवार को लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का समापन समारोह आयुक्त मुंगेर प्रमंडल संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में भव्य तरीके से संपन्न हुआ। लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव के निदेशक एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी आगंतुक विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
PunjabKesari
लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव दिनांक 14.11.2024, बाल दिवस के दिन शुरू होकर दिनांक 16.11.2024, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन समाप्त हुआ। आज तीसरे दिन भी फिल्म महोत्सव का माहौल बच्चों को उपस्थित एवं अलग-अलग फिल्मों के प्रदर्शन से काफी गुलजार रहा। बाल फिल्म महोत्सव का थीम निपुण भारत (संख्यात्मक ज्ञान के साथ पठान में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल) एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है। इस थीम के द्वारा बच्चों में रचनात्मकता, पढ़ने के प्रति ललक एवं क्रिएटिविटी बढ़ाने हेतु लखीसराय जिला प्रशासन की यह एक अनोखी पहल है। आज तीसरे दिन भी लखीसराय संग्रहालय,  महादेव टॉकीज एवं राज सिनेमा में गांधी, चिड़ियाखाना, चक दे इंडिया, कस्तूरी, रंग जैसी फ़िल्में दिखाई गई।
PunjabKesari
फिल्म महोत्सव के समापन दिवस पर अनेक विशिष्ट अतिथि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें स्थानीय नागरिक एवं शांतिनिकेतन के प्रोफेसर डॉ अनिल प्रमुख है। जिला प्रशासन की तरफ से सुधांशु शेखर अपर समाहर्ता लखीसराय, दन कुमार, उप विकास आयुक्त, चंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, विनोद प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मृणाल रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, नैंसी मुर्मू, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, निर्देशक डीआरडीए इत्यादि ने अपनी उपस्थिति से समापन समारोह में चार चांद लगा दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static