VIDEO: 'नाम क्या है ?.. बिहार में खाने पीने को मिलता नहीं है जो महाराष्ट्र में आए हो ?..', सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से मचा बवाल

Sunday, Oct 26, 2025-04:03 PM (IST)

Viral Video: नाम क्या है ?.. श्याम सुंदर, कहाँ से आए हो ? जवाब- बिहार से, क्यों, बिहार में खाने पीने को मिलता नहीं है जो महाराष्ट्र में आए हो ? यह सुनकर आपको गुस्सा तो जरूर आया होगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला एक बिहार के रहने वाले व्यक्ति से पूछती है कि, नाम क्या है ? जवाब मिलता है श्याम सुंदर, फिर महिला पूछती है कहाँ से आए हो ? जवाब मिलता है बिहार से...इसके बाद महिला कहती है कि, क्या बिहार में खाने पीने को नहीं मिलता... जो महाराष्ट्र में आए हो ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static