VIDEO: Modern Medical Facilities से युक्त है Begusarai का ये Hospital, मंत्री शमीम अहमद ने किया उद्घाटन
Thursday, Jan 19, 2023-05:18 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय में मॉडर्न चिकित्सा पद्धति के द्वारा एक ही छत के नीचे सभी चिकित्सा पद्धति की सुविधा से युक्त हरदिया में रूद्रम हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन बिहार सरकार में कानून मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री शमीम अहमद, जदयू विधायक राजकुमार सिंह, राजद विधायक राजवंशी महतो और अस्पताल के निदेशक बीके तिवारी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन से उम्मीद है कि कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा गरीब लोगों को इलाज के रूप में यहां मिलेगा। जिले के लोगों को इस अस्पताल से काफी फायदा होगा।