Bihar Election 2025: "NDA रिकॉर्ड जीत हासिल करेगा, ‘जंगलराज वालों' की सबसे बुरी हार होगी", महिला कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी

Tuesday, Nov 04, 2025-05:52 PM (IST)

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पिछले 20 वर्षों के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ेगी, जबकि राज्य में ‘जंगल राज के समर्थक लोगों' को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। मोदी ने कहा कि वह बिहार में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और हर रैली लोगों की भागीदारी के लिहाज से पिछली रैली का रिकार्ड तोड़ रही है, जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।

राजग जीत रहा है और वह भारी जीत हासिल करने जा रहा- PM Modi
मोदी ने ‘नमो ऐप' के जरिए बिहार में भाजपा-राजग की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ता ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत' के संकल्प के साथ शानदार काम कर रही हैं। मैं चुनावों पर करीबी नजर रख रहा हूं और यह स्पष्ट है कि राजग जीत रहा है और वह भारी जीत हासिल करने जा रहा है। इसलिए मुझे जीत पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन (मैं चाहता हूं कि) अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए।” बिहार में राजग के प्रति जबरदस्त उत्साह होने का दावा करने वाली एक भाजपा कार्यकर्ता से बात करते हुए मोदी ने कहा कि उसके शब्द गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों में व्याप्त भावना को प्रतिध्वनित करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार के लोगों ने राजग के पिछले 20 वर्षों के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने का मन बना लिया है, जबकि ‘जंगल राज वाले लोगों' को राज्य में अपनी सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा।” मोदी बिहार में महागठबंधन पर हमला करने के लिए ‘जंगल राज' शब्द का इस्तेमाल करते आए हैं। ‘जंगल राज' शब्द का स्पष्ट संदर्भ उस समय से है, जब बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का शासन था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उनका सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' ने बिहार चुनाव में राजद नेता और लालू के बेटे तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static