Valentine Day पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, एक साथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने कराई दोनों की शादी
Wednesday, Feb 15, 2023-11:20 AM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने शादी करा दी। वहीं बिना बैंड बाजा और बारात के हुई इस शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका से मिलने आया था युवक
जानकारी के मुताबिक, मामला बिहार के नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड का है। युवक पटना जिले के सैदपुर गांव का रहने वाला है और उसकी प्रेमिका बराह गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि 25 साल के युवक के रिश्तेदार भी बराह गांव के रहने वाले हैं। वह बीते कुछ दिनों से अपने रिश्तेदार के यहां पर रहने के लिए आया हुआ था। वैलेंटाइन डे के मौके पर युवक अपनी 23 साल की प्रेमिका से मिलने पहुंचा हुआ था। इसी बीच दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों के परिवार वालों को बुलाया गया और दोनों परिवारों को मामले से अवगत करवाया गया। फिर घरवालों की रजामंदी से शादी करवा दी गई।
इस शादी की इलाके में हो रही चर्चा
वहीं बिना बैंड बाजा और बारात के हुई इस शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। शादी के दौरान ग्रामीणों में से किसी ने इस शादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया गया, जोकि अब सामने आया है। इस मामले में थानाध्यक्ष चंद्रमौली वर्मा ने कहा कि दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी हुई है और प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही बालिग है। इस मामले में दोनों परिवारों में से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।