पटना में बन रहा है राज्य का पहला अंडरग्राउंड सबवे, जानिए कब होगा शुरू ।। First UnderGround Subway in Patna

Thursday, Mar 06, 2025-12:01 PM (IST)

First UnderGround Subway in Bihar: बिहार के लोगों को नीतीश सरकार द्वारा बड़ी सौगात मिलनी जा रही है। दरअसल राजधानी पटना में राज्य का पहला अंडरग्राउंड सबवे जल्दी ही बनकर शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है अंडरग्राउंड सबवे का काम अभी अंतिम चरण में है। सुरक्षा ऑडिट और एनओसी मिलने के बाद राज्य के पहला अंडरग्राउंड सबवे को प्रदेशवासियों के आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। अप्रैल में इसके शुरू होने की संभावना जताई गई है। 

पटना की यातायात व्यवस्था होगी सुगम।। UnderGround Subway in Bihar

बता दें कि इस अंडरग्राउंड सबवे के निर्माण से पटना की यातायात व्यवस्था सुगम होगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। पटना जंक्शन और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन जाने वाले लोगों और पैदल सड़क पार करने वालों को बहुत लाभ मिलेगा। लोग सुगमता से सबवे के जरिए स्टेशन, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों तक पहुंच सकेंगे। 

सब-वे में प्रवेश और निकास के लिए होंगे तीन गेट।। First UnderGround Subway in Patna

बताया जा रहा है कि इस अत्याधुनिक सबवे को अब प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी मिलेगी। इस सबवे में प्रवेश और निकास के लिए तीन गेट होंगे। पहला मल्टी मॉडल हब, दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के पास जबकि तीसरा मेट्रो स्टेशन के समीप होगा। बता दें कि सब-वे 440 मीटर लंबा है जिसमें चार ट्रैवलेटर, दो एक्सलेटर और दो लिफ्ट भी लगे हैं। ट्रैवलेटर पर सिर्फ खड़े होकर ही आप बिना चले कुल 148 मीटर की दूरी तय कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static