यूपी के CM को जन्मदिन पर खास तोहफा, मुजफ्फरपुर के इस मूर्तिकार ने बनाईं योगी की मूर्ति वाली 7 गुल्लक

Sunday, Jun 05, 2022-04:47 PM (IST)

मुजफ्फरपुर (अभिषेक कुमार सिंह): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन है। उनके समर्थक इस खास दिन को अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं। इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके एक बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जिन्होंने सीएम योगी की मूर्ति बनाकर उन्हें जन्मदिन पर विशेष तोहफा देने की बात कही है।

PunjabKesari

मूर्ति कलाकार जय प्रकाश कुमार ने बताया कि वे सीएम योगी के कार्यों से बहुत प्रभावित हुए हैं। उनके जन्मदिन पर कुछ विशेष करना चाहते थे। इसलिए मिट्टी की मूर्ति बनाई। यह सिर्फ एक मूर्ति नहीं बल्कि गुल्लक भी है। उनसे मिलकर यह तोहफा उन्हें देने की इच्छा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति और गुल्लक बना चुके हैं। जय प्रकाश ने भी बताया कि एक मूर्ति को बनाने में कम से कम दो दिन का समय लगता है। उन्होंने दो महीने में कुल 7 मूर्तियां बनाई है। उन्होंने कहा कि ये सब मूर्तियां उन्होंने अकेले ही बनाया है।

PunjabKesari

इसके साथ ही जय प्रकाश कुमार ने बताया कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्य को लेकर अब सभी को प्रेरणा लेने की है जरूरत और मैं खुद उससे बेहद ही इंस्पायर हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static