जनप्रतिनिधि विरोधी नीति के विरोध में बिहार के मुखिया संघ के प्रतिनिधि ने की बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

Tuesday, Dec 20, 2022-04:05 PM (IST)

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): केंद्र और नीतीश सरकार के जनप्रतिनिधि विरोधी नीति के विरोध में बिहार के मुखिया संघ के प्रतिनिधि ने दारोगा राय भवन में आवश्यक बैठक की।

PunjabKesari

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनप्रतिनिधि के अधिकार का हनन, अफसरशाही के साथ-साथ शराबबंदी कानून को लेकर जागरूकता फैलाने पर चर्चा की। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने बिहार और केंद्र की सरकार पर कानून को धरातल पर लागू नहीं करवाने के साथ-साथ वेतन भत्ते को बढ़ाने की मांग उठाई है।

वहीं जनप्रतिनिधियों ने बिहार की सरकार से भी शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की मांग की। साथ ही कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि भी बिहार सरकार की शराबबंदी को लेकर जागरूकता के लिए काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static