"INDIA गठबंधन में जितनी पार्टियां उतने PM कैंडिडेट": कैमूर में बोले उपेंद्र कुशवाहा- PM मोदी का नहीं है किसी से मुकाबला

Sunday, Sep 17, 2023-03:15 AM (IST)

पटना/कैमूर: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा की I.N.D.I.A गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं उतने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं ऐसे एक नेता की घोषणा कर सके इस स्थिति में नहीं पहुंच सकते।
PunjabKesari
बता दें की उपेंद्र कुशवाहा कैमूर जिले के कोहारी स्थित प्रदेश महासचिव रामयश कुशवाहा के गांव पहुंचकर मृत आत्मा चंद्रशेखर सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके छोटे भाई बशिष्ठ सिंह, शिवपर्शन सिंह तथा उनके दोनों पुत्रों को धैर्य रखने की सलाह दी। पूरे परिवार के सदस्यों से मिलकर हालचाल जानते हुए कहा की यह एक अच्छे इंसान थे। सबको एक दिन जाना है...लेकिन इनके बताए गए मार्गो पर सभी को चलना चाहिए।
PunjabKesari
इसी क्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा की महागठबंधन के पास कोई नेता ही नहीं है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा। प्रधानमंत्री बनने के लिए कई नेता कतार में खड़े हैं। इनमे कभी एकता बन ही नहीं सकती है। नरेंद्र मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है। जनता ठान ली है की देश का विकास करना है तो पुनःमोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना होगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू जी ने कह दिया है चाहे पटना की मीटिंग हो या फिर मुंबई की उन्होंने स्पष्ट कर दिया है की राहुल जी को ताकत देने के लिए हमलोग इकट्ठा हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static