बिहार विधान परिषद: भोजपुरी गानों में फैल रहे अश्लीलता का गुंजा मुद्दा, BJP एमएलसी ने ये मांग

Thursday, Mar 16, 2023-03:52 PM (IST)

पटना: आज बिहार विधान परिषद में भोजपुरी गानों में फैल रहे अश्लीलता का मुद्दा गुंजा। भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने भोजपुरी गानों में अश्लीलता का मुद्दा उठाया और उसपर कानून बनाने की मांग कर दी। संजय मयूख के सवाल पर राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि अश्लीलता फैलाने वाले कलाकारों को भाजपा संरक्षण देती है। अश्लील गाने वाले तीन गायक आज सांसद हैं। सुनील सिंह के जवाब का स्पष्टीकरण देते हुए संजय मयूख ने कहा कि सदन की अपनी मर्यादा है जो सदस्य नहीं है उसपर चर्चा नहीं होनी चाहिए। मेरे राजनीति से इतर विषय है। इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

इस मुद्दे पर राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि आज जो भोजपुरी की मिठास है । देश की 6 करोड़ और विश्व की 25 करोड़ जनता भोजपुरी बोलती है । भोजपुरी में अब द्विअर्थी गानों का बोल बाला है । इसका मुख्य वजह है 3 ऐसे कलाकार है जिसको भाजपा ने टिकट दिया और वो लोग सांसद हो गए । ये लोग जिम्मेवार है अश्लीलता के लिए । 

भोजपुरी गानों में अश्लीलता का मुद्दा लंबे समय से उठता रहा है। अब राजनीतिक पार्टियों के नेता भी सदन में सवाल उठा रहे हैं। अब जरूरी है भोजपुरी में सेंसर लाने की जिससे कोई भी ऐसे कलाकारो पर अंकुश लगाया जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static