Samastipur: "केस बंद कराना है तो…", दारोगा ने घर बुलाकर की महिला के साथ अश्लील हरकत, निलंबित
Wednesday, Dec 04, 2024-04:35 PM (IST)
बिहार डेस्क: बिहार में समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना में पदस्थापित दारोगा मो. बलाल खां को एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में निलंबित कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बुधवार को बताया कि जिले के पटोरी थाना में दर्ज प्राथमिकी में एक महिला को मदद करने के नाम पर दारोगा मो.बलाल खां ने अपने आवास पर उसे बुलाया और महिला के साथ अश्लील हरकत की। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दारोगा का एक वीडियो वायरल हुआ था। पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी दारोगा मो.बलाल खां के विरुद्ध जिले के पटोरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए दारोगा मो.बलाल खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इधर, थाना में प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी दारोगा फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।