जो अपराधी ग़ैरकानूनी बंदूक लेकर चलेगा... उसे मार दी जाएगी गोली, बिहार कैबिनेट का अहम फैसला

6/19/2024 10:33:38 AM

पटनाः बिहार सरकार के नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में जो अपराधी ग़ैरकानूनी बंदूक लेकर चलेगा, उसको गोली मार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश नीतीश कैबिनेट में पारित किया गया था। वहीं जायसवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से यह भी कहा कि राज्य में अब कहीं भी अपराध नहीं बचेगा।

बढ़ते अपराध के चलते SIT का होगा गठन
बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहा है, जिसको लेकर बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के हर जिले में विशेष जांच दल (SIT) पुलिस बल को गठित किया जाएगा। प्रत्येक जिले में अलग से पुलिस बल होगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने फैसला लिया है कि जो अपराधी ग़ैरकानूनी बंदूक लेकर सड़क पर चलेगा, उसे मौके पर ही गोली मार देने की चेतावनी दी गई है।

अपराधियों का होगा सफाया
कैबिनेट द्वारा लिए इस अहम फैसले से राज्य में कहीं पर भी कोई अपराधी नहीं बचेगा। कानून तोड़ने वालों का मामला तमाम किया जाएगा। अपराध को खत्म किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य में गरीबों व शरीफों का राज होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static