बिहारशरीफ कोर्ट की चारदीवारी अचानक गिरी, मलबे में दबने से एक महिला की मौत, 3 अन्य घायल

Friday, May 13, 2022-03:20 PM (IST)

बिहार शरीफः बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित व्यवहार न्यायालय की बाहरी दीवार शुक्रवार को अचानक गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्र के साथ दुर्घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे उपविकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि दीवार पुरानी होने के कारण अचानक ढह गई। मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

श्रीवास्तव के मुताबिक, हादसे में मरने वाली महिला की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी राजमतिया देवी (50) के रूप में कई गई है, जो अपनी बेटी से जुड़े एक विचाराधीन मामले को लेकर अदालत पहुंची थी। उन्होंने बताया कि हादसे में जख्मी हुए तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static