मणिपुर से कटिहार पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर, 'शहीद शुभम अमर रहे' के नारे के बीच दी गई अंतिम विदाई

7/5/2022 2:20:27 PM

 

कटिहारः मणिपुर भूस्खलन में शहीद हुए बिहार के जवान शुभम के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिले कटिहार के बारसोई स्थित उनके आवास लाया गया। शहीद शुभम की अंतिम विदाई में लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा। लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी।

शहीद शुभम की अंतिम विदाई में परिजनों, ग्रामीणों के साथ-साथ सेना के जवान भी मौजूद रहें। वन्दे मातरम्'' 'भारत माता की जय' और 'शहीद शुभम अमर रहे' के नारों के बीच उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। शहीद का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।' वहीं अंतिम संस्कार से पहले शहीद के पार्थिव शरीर पर परिजनों, ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन के अलावा सेना के जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर गोरखा रेजिमेंट के मेजर रंजीत ने कहा कि शुभम राष्ट्र का सच्चा बेटा था और एक फ़ौजी होने के नाते मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।

बता दें कि मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन की चपेट में 107 टेरिटोरियल आर्मी कैंप आया, जिसमें बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम शहीद हो गए। जवान का आर्मी कैंप टुपुल रेलवे स्टेशन के समीप था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static