Muzaffarpur News: हाथ में थी रिश्वत की रकम, तभी पहुंच गई विजिलेंस की टीम; रंगे हाथों पकड़ा गया लिपिक

Friday, Dec 19, 2025-04:00 PM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Bureau) की टीम ने रिश्वत लेते एक अंचल लिपिक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मामला जिले के मोतीपुर अंचल कार्यालय का है, जहां तैनात लिपिक श्याम चंद्र किशोर को 8 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा गया। 

निगरानी विभाग ने किया विशेष टीम का गठन 

जानकारी के अनुसार, अंचल लिपिक श्याम चंद्र किशोर ने एक व्यक्ति से एलपीसी (Land Possession Certificate) बनाने के बदले 8,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत पटना स्थित निगरानी विभाग में की गई। वहीं पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगरानी विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया। 

लिपिक को कोर्ट में किया जाएगा पेश 

इसके बाद शुक्रवार को जब पीड़ित अंचल कार्यालय पहुंचकर लिपिक को रिश्वत की राशि दे रहा था, उसी दौरान विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी लिपिक को मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। निगरानी विभाग की टीम आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। पूछताछ के बाद लिपिक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static