छपरा में उजड़ गई बहन की खुशियां, राखी बांधने के लिए भाई का करती रही इंतजार, दूसरे दिन मिली दर्दनाक खबर
Tuesday, Aug 20, 2024-02:08 PM (IST)
छपरा: बिहार के सारण जिले के दरियापुर थाना में लापता युवक का शव मिला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है। मृतक की पहचान धर्मदेव ठाकुर के 32 वर्षीय बेटे मुन्ना ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुन्ना ठाकुर नाई का काम करता था। सोमवार को दिन के 11.00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं लौटा। मुन्ना ठाकुर की तलाश उसके परिजन कर रहे थे। मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने मक्का के खेत में उसका शव देखकर इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि रक्षाबंधन के मौके पर युवक की बहन उसे राखी बांधने उसके घर आई थी। बहन ने अपने भाई कई बार कॉल किया, लेकिन उसे कोई जबाब नहीं मिला और मंगलवार को मक्का के खेत से युवक का शव बरामद हुआ।