मधेपुरा में युवक की बेरहमी से हत्या! पानी से भरे खड्ड में मिला शव, शरीर पर थे चोट के निशान; फैली सनसनी
Monday, Aug 25, 2025-10:09 AM (IST)

Madhepura Crime: बिहार में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर नयानगर गांव के समीप पश्चिम नहर किनारे पानी से भरे खड्ड से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।