GMCH में पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए लाए गए शव को घसीटा गया, विवाद के बाद DM ने लिया कड़ा एक्शन

Wednesday, Aug 13, 2025-09:49 AM (IST)

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में एक सरकारी अस्पताल के अंदर सीढ़ियों से एक व्यक्ति का शव घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। 

शवगृह सहायक को किया निलंबित

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना बेतिया शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) की है। जिला मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘यह घृणित वीडियो कल ही मेरे संज्ञान में आया और मैंने जीएमसीएच के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मुझे बताया है कि क्लिप में दिख रहे शवगृह सहायक को निलंबित कर दिया गया है। इसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। हमने उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।'' 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल

जिला मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए सुझाव देने के मकसद से एक समिति भी गठित की गई है, जिसे 72 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।'' घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो गया, जिसमें दो लोग शव को स्ट्रेचर पर ले जाने के बजाय उसे घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static