घर में खून से लथपथ मिला BJP नेता के भाई का शव...मचा हड़कंप; परिजन बोले- डिप्रेशन में थे, इसलिए...
Friday, Jan 09, 2026-06:00 PM (IST)
Vaishali Crime News: बिहार के वैशाली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा नेता के भाई का खून से लथपथ शव मिला। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
डिप्रेशन में थे राजीव कुमार
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवीन सिनेमा रोड की है। मृतक की पहचान दवा कारोबारी राजीव कुमार (53) के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई अजित सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। परिजनों ने बताया कि राजीव कुमार काफी समय से डिप्रेशन में थे। आज जब उनकी पत्नी स्कूल चली गई तब उन्होंने पीछे से खुदकुशी कर ली।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। राजीव का गला रेता हुआ था और शव खून से लथपथ था। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

