दुष्कर्म के आरोपी ने रचा अपनी मौत का षड़यंत्र... पिता ने कफन ओढ़ाया, अरथी सजाई और फिर...

Tuesday, Oct 18, 2022-02:57 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं, जहां पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक ने अपनी मौत का ऐसा षड़यंत्र रचा, जिसके बारे में जानकर पुलिस भी हैरान हो गई। इतना ही नहीं शिक्षक द्वारा रचे इस पूरे ड्रामे में उसके पिता भी शामिल थे। वहीं इसके बाद मामला सामने आने पर सोमवार को आरोपी ने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया।

PunjabKesari

आरोपी ने सजा से बचने के लिए रचा था मौत का नाटक
जानकारी के मुताबिक, अजीबो-गरीब मामला भागलपुर जिले के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के मधुरा सिमानपुर गांव का हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ 2018 में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी शिक्षक ने सजा से बचने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा। इतना ही नहीं उसने बकायदा अपने पिता के साथ मिलकर अर्थी सजाई। इसके बाद चिता पर कफन ओढ़कर लेट गया और उसके पिता ने उसको मुखाग्नि दी। आरोपी शिक्षक ने अंतिम संस्कार की फोटोग्राफी भी कराई।

तस्वीरों के आधार पर बनाया डेथ सर्टिफिकेट
वहीं तस्वीर में आरोपी के पिता उसे मुखाग्नि देते हुए दिखे। शातिर शिक्षक ने इसी फोटोग्राफी के आधार पर अपना डेथ सर्टिफिकेट भी बनवा लिया और इन तस्वीरों को अदालत में पेश करने के बाद दोंनों बाप-बेटा गायब हो गए। इन तस्वीरों के आधार पर ही प्रशासन ने भी उसे मरा हुआ समझ लिया।

पुलिस ने शातिर टीचर को हिरासत में लिया
बता दें कि इस पूरी घटना का खुलासा पीड़िता की मां ने किया। इस मामले का पता चलने के बाद पीड़िता की मां ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरपैंती को मामले की जांच को लेकर एक अर्जी दी। वहीं जब पीड़ित के अधिवक्ता उमेश प्रसाद ने जब जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां अर्जी दी तो जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static