पटना में चोरों का आतंक...बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख लेकर हुए फरार, बर्तन-चावल की बोरी भी ले उड़े

Wednesday, Sep 13, 2023-04:05 PM (IST)

पटना: बिहार में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर जेवरात समेत लाखों की चोरी की है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।    

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मनोज वर्मा का परिवार पिछले कुछ दिनों से पटना शहर में रह रहा था। उनके गांव के मकान में ताला बंद था। मंगलवार देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब दस लाख की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने स्टिल बर्तन समेत चावल की बोरी को भी नहीं छोड़ा है। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह इस वारदात की जानकारी मनोज वर्मा को दी। वह जब गांव पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उनके घर में रखे जेवरात, बर्तन समेत करीब 10 लाख रुपए मूल्य के समान की चोरी हुई है। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

PunjabKesari

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मनोज वर्मा ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पूरे परिवार के साथ पटना में रह रहे थे। चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरे और दरवाजा तोड़ दिया गया था और करीब दस लाख की जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static