बिहार में 4 सड़कों को फोरलेन बनाने की निविदा जारी, 76 करोड़ से अधिक व्यय का अनुमानः नंदकिशोर

7/8/2020 10:48:47 AM

पटनाः बिहार में चार सड़कों को फोरलेन बनाने की निविदा जारी कर दी गई है। इस पर 76440.35 करोड़ रुपए व्यय का अनुमान है। इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी है।

नंदकिशोर यादव ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राज्य के चार प्रमुख पथों के चार लेन चौड़ीकरण की निविदा जारी कर दी है। लगभग 392 किमी लंबाई में चौड़ी होने वाली इन सड़कों के निर्माण कार्य पर 7640.35 करोड़ रुपए के व्यय का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पटना-गया-डोभी मार्ग की निविदा प्राप्त कर ली गई है जबकि आरा-मोहनिया सड़क के लिए निविदा प्राप्त करने की अंतिम तारीख 07 अगस्त 2020 और रजौली-बख्तियारपुर तथा नारायणपुर-पूर्णिया के लिए 11 अगस्त 2020 अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।

मंत्री ने बताया कि आरा-मोहनिया मार्ग के 119.83 किलोमीटर लंबाई के लिए 1231.11 करोड़ रुपए, रजौली-बख्तियारपुर पथ के 98.12 किलोमीटर के लिए 2733.39 करोड़ रुपए, नारायणपुर-पूर्णिया के 47.04 किलोमीटर के लिए 1324.6 करोड़ रुपए, पटना-गया-डोभी के 127.22 किलोमीटर के लिए 1751.22 करोड़ रुपए के अनुमानित लागत का आकलन है। राज्य सरकार द्वारा इन चार सड़कों के निर्माण के लिए आवश्यक भू-अर्जन का कार्य पूर्ण कर भूमि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि निविदा निष्पादित होते ही सभी परियोजनाओं का 4-लेन चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

मंत्री ने कार्यों की समीक्षा करते हुए एनएचएआई से अनुरोध किया है कि निविदा प्रक्रिया शीघ्र संपन्न कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने राज्य सरकार ने हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है। इन चार सड़कों के फोरलेन चौड़ीकरण होने से राज्य के आवागमन व्यवस्था में आमूल-चूल सुधार सुनिश्चित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static