तेजस्वी का नीतीश पर हमला- लोग कोरोना से मर रहे और सरकार कर रही चुनाव की तैयारी

7/20/2020 1:34:06 PM

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नीतीश सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव की तैयारी में लगी है और लोग कोरोना से मर रहे हैं।

कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने जा रहा बिहार
तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार धीरे-धीरे कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने जा रहा है, क्योंकि राज्य सरकार मामलों की बढ़ती संख्या से चिंतित नहीं है। वे परीक्षण बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। केंद्र और राज्य द्वारा बिहार के लिए अलग कोरोना नंबर दिए जा रहे हैं। कोरोना केंद्रों के मेडिकल कर्मचारियों के पास पीपीई किट नहीं हैं।

सरकार को पेश करनी चाहिए कोरोना की स्पष्ट तस्वीर
वहीं राजद नेता ने आगे कहा कि हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार को एक स्पष्ट तस्वीर देनी चाहिए। जिसका टेस्ट तक नहीं हुआ उसकी भी रिपोर्ट आ रही है और जो टेस्ट करवा रहे हैं उनकी कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है। हमारे राजद के कई विधायक 18-19 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पर अब तक रिपोर्ट नहीं आई। अब तो हमें मुख्यमंत्री जी की रिपोर्ट पर भी शंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static