"नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर", नवादा में दलितों के घर फूंके जाने पर तेजस्वी का CM पर हमला
Thursday, Sep 19, 2024-10:18 AM (IST)
पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवादा जिले में महादलित टोला के लोगों के घरों को जलाने की घटना को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने इस घटना पर बिहार सरकार का घेराव करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर हल्ला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
"नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग"
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।"
बता दें कि नवादा के महादलित टोला में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई है। वहीं इस पूरे मामले में राजनीति शुरू हो गई है।