AIMIM के 4 विधायक हमारी पार्टी में हुए शामिल, हम उनका स्वागत करते हैंः तेजस्वी यादव

6/29/2022 3:19:39 PM

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बिहार एआईएमआईएम के पांच विधायकों में से चार आज हमारी पार्टी में शामिल हो गए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं।

राजद नेता ने कहा कि हमारे पास पहले 75 सीटें थी फिर उपचुनाव हुआ, जिसमें बोचहा की जनता ने एनडीए के खाते की सीट महागठबंधन के खाते में डाल दी। मुझे खुशी है कि अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ा दल राजद है। पहले हमारे पास 76 सीटें थी अब 4 और एआईएमआईएम के सदस्य हमारे साथ जुड़े हैं।

तेजस्वी यादव हाल ही में राजद में शामिल हुए चारों विधायकों को लेकर राबड़ी आवास पहुंच गए हैं। साथ ही राजद भाजपा को पीछे छोड़कर बड़ी पार्टी बन चुकी है। अब बिहार विधानसभा में राजद के 80 विधायक होंगे। भाजपा 77 विधायकों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी होगी। 

बता दें कि एआईएमआईएम के 4 विधायक शाहनवाज, इजहार एसपी, अंजार नाइयनी और सैयद रुकूंदीन राजद में शामिल हो गए हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static