तेजस्वी यादव ने की "MV गंगा बिहार" फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरुआत, बोले- बिहारवासियों को मिलेगी बेहतर सेवा

Saturday, Feb 04, 2023-10:39 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को  "MV गंगा बिहार" फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरुआत की। साथ ही इस मौके पर सोनपुर मेले का कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि "MV गंगा बिहार" की शुरुआत होने से पटना सहित बिहारवासियों को बेहतर सेवा मिलेगी ताकि बिहार के लोग बर्थडे या फिर किसी उत्सव पर इसका लुत्फ उठा सकें।

PunjabKesari

बिहार गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थल रहा हैः डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि  पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट आए। इसको देखते हुए विभाग लगातार इस दिशा में काम कर रहा है और बिहार में बहुत सारे ऐसे साइट्स है, जहां पर्यटन की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है। चाहे फिर वह वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व हो, बांका का टाइम हो, राजगीर हो, बोधगया हो, जमुई और कैमूर के इलाके या सासाराम का शेरशाह सूरी मकबरा हो। बिहार सिख धर्म के आखिरी गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थल भी रहा है। बिहार अशोक चाणक्य से लेकर आर्यभट्ट से तक कई महापुरुष की धरती रही है और सीता, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है। बिहार में अनेक संभावनाएं हैं। एमवी गंगा विहार में एक साथ 48 लोगों के बैठने और पार्टी करने की व्यवस्था की गई है, रूफटॉप लोन भी बनाए गए हैं, जिसे खुले आसमान के नीचे गंगा की लहरों का लुत्फ उठाया जा सकता है।

PunjabKesari

"बिहार के लिए और भी वोटों की शुरुआत की जाएगी"
तेजस्वी यादव ने कहा कि गंगा बिहार के लिए और भी वोटों की शुरुआत की जाएगी और गंगा में वाटर स्पोर्ट्स को देखते हुए एक इंटरनेशनल लेवल के वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी पर्यटन विभाग की ओर से कराई जाने की बात चल रही है। ताकि लोगों को गोवा और अंडमान में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा पटना में लोगों को मिल सके। साथ ही कहा कि सेफ्टी को देखते हुए और तमाम चीजों को लेकर अभी बातचीत चल रही है, इस पर जल्दी काम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static